Advertisement

Donald Trump का विमान Air Force One और Presidential state car ख़ास क्यों है?

Donald Trump का विमान Air Force One और Presidential state car ख़ास क्यों है? अमरीकी राष्ट्रपति को दुनिया का सबसे ताक़तवर नेता कहा जाता है, आइए जानते हैं कि दुनिया के सबसे ताक़तवर नेता की सुरक्षा में क्या-क्या इंतज़ामात रहते हैं और वो क्यों ख़ास हैं. एयरफ़ोर्स वन, इस विमान में अमरीकी राष्ट्रपति और उनके साथ ट्रेवल कर रहे लोग 4000 स्क्वॉयर फुट का फ्लोर स्पेस इस्तेमाल कर सकते हैं...यानि की 400 गज से ज़्यादा की कोठी जितना स्पेस..इसके अलावा इसमें राष्ट्रपति के लिए एक सुइट भी है जिसके अंदर बड़ा ऑफिस, लैब और कॉन्फ्रेंस रूम भी है. एयरफ़ोर्स वन की स्पीड 1000 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा है और अगर उड़ान के दौरान प्लेन में फ्यूल ख़त्म हो जाता है तो वरी नॉट इसमें रीफ्यूलिंग की सुविधा भी है, वो भी उड़ान के दौरान ही. विमान में मौजूद दो फूड गैलरी एक बार में 100 लोगों को खाना खिला सकती हैं. अमरीका पर हमले की स्थिति में इस विमान को मोबाइल कमांड सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. टैंगो चार्ली...एल्फ़ा..डेल्टा.. अगर इस पर हवाई हमला होता है तो ये है तो विमान नुक़सान से बच जाएगा. यह दुश्मन के रडार को जाम कर सकता है और मिसाइल से हमला भी कर सकता है. विमान के बाद रोड पर डोनल्ड ट्रंप 'द बीस्ट' कही जाने वाली कैडिलैक वन में में सफ़र करते हैं. यह एक मॉडिफ़ाइड कार है. करीब 9 टन वज़न वाली कार एक टैंक के जैसी मज़बूत और विंडो बुलेटप्रूफ हैं. कार की खिड़कियों में लगे ग्लास पॉली कार्बोनेट की पांच लेयर्स से बने हैं, जो इसे बुलेटप्रूफ बनाते हैं. केवल ड्राइवर की तरफ की विंडो के ग्लास को ही खोला जा सकता है वो भी पूरा नहीं.

वीडियो: विदित मेहरा/मनीष जालुई

#AirForceOne #DonaldTrump #USPresident

BBC Indian Sportswoman of the Year: अपनी पसंदीदा खिलाड़ी के लिए वोट कीजिए – बीबीसी स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द इयर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट हुई पांच महिला खिलाड़ियों के नाम आपके सामने हैं. अब वोट करने की बारी आपकी है. लिंक पर क्लिक कीजिए. मौका सिर्फ़ 24 फ़रवरी तक -

ऐसे ही और दिलचस्प वीडियो देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें-


बीबीसी हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-

फ़ेसबुक-
ट्विटर-
इंस्टाग्राम-

बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-

BBC Hindi,hindi news,news in hindi,Donald Trump,Trump,Air Force One,Beast,Cadilac,Presidential State Car,Secret Service,बीबीसी हिन्दी,हिन्दी समाचार,हिन्दी ख़बर,ट्रंप,डोनल्ड ट्रंप,एयरफोर्स वन,बीस्ट,कैडिलेक,सीक्रेट सर्विस,अमरीका,अमरीकी राष्ट्रपति,

Yorum Gönder

0 Yorumlar