भूल सुधार: 28 की जगह 29 राज्य हो गया है|
इन दिनों एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है। चीन में अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फिलीपीन्स , इटली , अमेरिका थाईलैंड और ब्रिटैन जैसे देशों के साथ कोरोना वायरस ने भारत में भी अपनी दस्तक दे दी है । भारत के भी केरल राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक ३ लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है । भारत में हालांकि आयुष मंत्रालय ने इस वायरस के इलाज़ को लेकर कुछ दिशा निर्देश जारी किये हैं लेकिन अभी तक इस वायरस के पूर्ण इलाज़ को लेकर भारत सरकार ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है ।
VOICE: MAMTA
SCRIPT: RAJESH SINGH
GRAPHICS: PANKAJ JAIN
EDITOR: PANKAJ BHATNAGAR
0 Yorumlar