आज दिल्ली के दरियागंज स्थित एंगलो संस्कृत विक्टोरिया जुबली सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 150 वां स्थापना दिवस मनाया गया ၊ इस अवसर पर बोलते हुए स्कूल के सेक्रेटरी विनोद शर्मा जी ने बताया कि इस स्कूल की उपलब्धता है कि यहां से देश के जाने-माने अनेक डॉक्टर, इन्जीनियर,वैज्ञानिक , राजनेता यहां से संस्कार और शिक्षा लेकर निकले है ၊ इस स्कूल का इतिहास देश की आजादी से भी पहले का है ,इस स्कूल के अनेक छात्र क्रांतिकारी भी रहे हैं ၊ इस स्कूल के पढ़े हुए बच्चे देश के जाने माने उद्योगपति भी हैं ၊ श्री राम ग्रुप के मालिक इस स्कूल से पढकर गए है , जिन्होने इस स्कूल की तरक्की में बड़ा काम किया है၊ आज के कार्यक्रम में भाजपा के गौतम बुद्ध नगर के सांसद और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा उपस्थित हुए और उन्होंने बताया कि उनकी शिक्षा-दीक्षा भी इसी स्कूल से हुई है ၊ उन्होंने अपने संस्मरण बताते हुए कहा कि भाजपा के अनेक बड़े नेता इसी स्कूल से पढ़कर निकले हैं और जाने-माने डॉक्टर बने हैं उन्होंने बताया कि इस स्कूल में अनुशासन को प्राथमिकता दी जाती थी और पढ़ाई पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जाता था यहां के अध्यापक बच्चों के साथ घरेलू संबंध रखते हैं जिसके कारण यहां के बच्चे संस्कारवान होकर निकलते हैं और इसीलिए पिछले डेढ़सौ साल से इस स्कूल का नाम आज भी दिल्ली के जाने-माने अच्छे स्कूलों में गिना जाता है ၊ दिल्ली का दूसरा सबसे पुराना स्कूल - #ASVJ_School, Daryaganj || #150th_Foundation_Day_celebration
news helpline,asvj school darya ganj,asvj,news helpline number,daryaganj book market,daryaganj sunday book market,daryaganj,daryaganj book market delhi,daryaganj food,दिल्ली के दरियागंज स्थित एंगलो संस्कृत विक्टोरिया जुबली सीनियर सेकेंडरी स्कूल,150th Foundation Day celebration,दिल्ली का दूसरा सबसे पुराना स्कूल,news,Newsline,
0 Yorumlar